जज एडवोकेट जनरल बन दीक्षा ने रायबरेली का मान बढ़ाया

37

दीक्षा ने पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया

रायबरेली- उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ त्रिपाठी निवासी अमरीश पुरी कॉलोनी शहर की बेटी दीक्षा त्रिपाठी ने जज एडवोकेट जनरल बनकर रायबरेली जनपद का मान बढ़ाया है । यही नहीं बल्कि एक हौसला बहनों,बेटियों और भाइयों के बीच में भी पैदा किया है कि कुछ बनने की लालसा हो कुछ लगन हो कुछ हिम्मत हो तो हम कुछ भी बन सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं दीक्षा की सफलता की दीक्षा त्रिपाठी का चयन भारतीय सेना में बतौर जज एडवोकेट जनरल हो गया है। इस उपलब्धि एवं खुशी की खबर मिलते ही घर पहुंचने पर दीक्षा को फूल मालाओं मिठाइयां खिलाकर स्वागत किया गया। उनकी मां जयश्री त्रिपाठी ने मिठाई खिलाकर किया ।सूचना रायबरेली में सभी प्रतिभागी परीक्षा में तैयारी करने वालों के लिए सकारात्मक एवं मूल उर्जात्मक रही। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव और सीमा श्रीवास्तव ने दीक्षा को फुल बुके अंग वस्त्र एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया । यह रायबरेली के इतिहास में बड़ा ही गौरव का छड रहा । पिता ने कहा बेटी की प्रारंभ से ही पढ़ने और लिखने और सीखने में बहुत रुचि रहती थी उसी का परिणाम है कि आज वह इतने बड़े पद पर विराजमान होकर पूरी जनपद को गौरवान्वित किया । यह किसी माता-पिता के लिए बहुत ही गौरवशाली पल होता है। दीक्षा ने बताया वह अपनी पूरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई एवं दादाजी के दिए गए संस्कार पर जाता है उन्हीं के हिम्मत और सोच से मैं आज इस बुलंदी पर पहुंच पाई हूं। एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की।

अनुज मौर्य/एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleसेमीकॉन इंडिया से बदलेगी भारत की तस्वीर- अजय अग्रवाल
Next articleशिक्षक ओमप्रकाश सिंह का एक कुंटल फूलमालाओं से सम्मान एवं सेवानिवृत्त विदाई कार्यक्रम किया गया