जनता अगर देगी मेरा साथ तो जरूर लड़ूंगा सदर विधानसभा से चुनाव:राम सजीवन चौधरी(पत्रकार)

324

रायबरेली। जहां एक तरफ प्रदेश स्तर पर दलबदल का दौर चल रहा है वही रायबरेली जनपद के 180 सदर विधानसभा सीट भी अब दिलचस्प होती दिख रही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सदर सीट की लड़ाई अब अलग दिखने लगी है विभिन्न पार्टियां जातीय समीकरण को लेकर मैदान में है वहीं सदर से पत्रकार राम सजीवन चौधरी मैदान में उतर गए हैं। मीडिया से रूबरू हुए विधानसभा प्रत्याशी राम सजीवन चौधरी ने बताया कि वह फिलहाल अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आए हैं लेकिन आने वाले समय में वह किसी पार्टी से भी चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जाता है कि राही ब्लॉक में इनकी अच्छी पकड़ है। राम सजीवन चौधरी पेशे से पत्रकार हैं उनका कहना है कि मीडिया जगत के लोगों ने उन्हें प्रोत्साहित किया और चुनाव मैदान में आने के लिए सलाह दी और सभी का सम्मान रखते हुए वह मैदान में आए हैं अगर जनता उन्हें मौका देगी तो सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक नया आयाम लिखेंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचुनाव से पहले अधिकारियों ने फ्लैग मार्च करके दिया शांतिपूर्ण चुनाव करने का संदेश
Next articleरोडवेज बस परिचालक से रुपयों भरा बैग छिनने का मामला निकला फ़र्ज़ी