जनता की समस्याओं को दूर करना नगर पालिका की पहली प्राथमिकता, करोड़ों रुपये की लागत से शहर क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य- अदिति सिंह

155

दो वर्षों में नगर पालिका के 32 करोड़ एवं अन्य विभागों के करोड़ों रुपये की लागत से शहर क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य- अदिति सिंह

रायबरेली। नगर पालिका परिषद रायबरेली के बोर्ड गठन के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर सदर विधायक अदिति सिंह एवं नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर पत्रकार बंधुओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर अदिति सिंह व पूर्णिमा श्रीवास्तव ने सबसे पहले सभी नगरवासियों एवं उपस्थित पत्रकार बंधुओं को शहर के विकास में हर कदम पर सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया, तत्पश्चात पूर्णिमा श्रीवास्तव ने विगत दो वर्षों में नगरपालिका परिषद रायबरेली द्वारा किए गए विकास कार्यों को साझा किया। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खास तौर पर दलित मलिन बस्तियों में सड़क, नाला/नाली, इंटरलॉकिंग से संबंधित कार्यों में लगभग ₹26 करोड़ की लागत से लगभग 235 से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है, उन्होंने बताया कि नगर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से इंडिया मार्का हैंडपम्प एवं मिनी पम्प (टी.डी.एस.पी.) की स्थापना का कार्य कराया गया है, साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए जाने हेतु 1करोड़ 71 लाख रुपए से सफाई उपकरण व सफाई कार्य हेतु वाहन क्रय किए गए हैं। मार्ग प्रकाश व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किये जाने हेतु लगभग दो करोड़ 10लाख रुपए से एलईडी लाइट व अन्य उपकरण क्रय कर लगवाये जा चुके हैं, तथा शासन द्वारा चयनित कंपनी ई.ई.एस.एल. से अनुबंध करते हुए पूरे शहर क्षेत्र की पुरानी लाइटों का हटाकर 9413 अतिरिक्त एलईडी लाइट लगाई जा चुकी हैं। नगर की कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को और बेहतर किए जाने हेतु शासन से प्रयास कर 3 करोड़ 83 लाख रुपए में की व्यवस्था कराई गई है जिससे 40 छोटी गाड़ी, 4 बड़ी गाड़ी, 40 रिक्शा तथा 50 कूड़ादान क्रय किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है शीघ्र ही प्रक्रिया पूर्ण कर बेहतर ढंग से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी जिससे आम जनमानस को इसका सीधा लाभ दिया जा सकेगा। नगर क्षेत्र के 32 सौ नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु 2 करोड़ 56 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी. योजनान्तर्गत रु.117 करोड़ की लागत से पेयजल पाइप का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। पूर्णिमा श्रीवास्तव ने बताया कि शेष बचे हुए क्षेत्र के लिए पेयजल पाइप लाइन कार्य हेतु सदर विधायक अदिति सिंह के अथक प्रयासों से शहर को अमृत योजना अंतर्गत ₹26 करोड़ शुद्ध पेयजल हेतु प्राप्त हुए हैं, जिसका कार्य शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहरवासियों को सीवर की समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु अमृत योजना अंतर्गत 100 करोड़ की लागत से सीवर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि अभी तक नगरपालिका परिषद रायबरेली की प्राथमिकता उन क्षेत्रों का विकास करना था जो अभी तक विकास की मुख्यधारा से वंचित रह गए थे। विगत 2 वर्षों में शहर के देवानन्दपुर, छजलापुर, सर्वोदय नगर, मौहरी का पुरवा, गडरियन का पुरवा, मुंशीगंज आदि क्षेत्रों में सड़क, नाला/नाली, पेयजल आदि कार्य कराए जा चुके हैं। आगामी वर्षों में अब शहर के मुख्य क्षेत्रों में विकास कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें मुख्यतः सड़कों का डामरीकरण, जल निकासी की समस्या के निदान हेतु नाला/नाली निर्माण कार्य, सीवर समस्या के निदान हेतु अमृत योजना अंतर्गत शहर में सीवर लाइन परियोजना का कार्य पूरे शहर में कराया जाना प्रस्तावित है। शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने हेतु सफाई कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती एवं संसाधनों में बढ़ोतरी किया जाना प्रस्तावित है। अदिति सिंह ने बताया की शहर में अभी भी बहुत स्थानों में विद्युत लाइनों की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है उन क्षेत्रों में उन्होंने अपनी विधायक निधि से लगभग 30 लाख की लागत से लगभग 120 खंभों को लगाए जाने की अनुशंसा दी जा चुकी है, शेष बचे हुए स्थानों के लिए लगभग रु. 40 लाख के प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं जिनमें शीघ्र लाइन निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीवर निर्माण कार्य के द्वितीय चरण हेतु शासन द्वारा 198 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदिल्ली विश्वविद्यालय के तदर्थ शिक्षकों के समायोजन के समर्थन में कांग्रेस सांसदों ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
Next articleप्राइवेट आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन यूपी द्वारा रायबरेली जनपद इकाई का हुआ गठन