जनता जानती है कांग्रेस पार्टी ने दिया हमेशा उनका साथ :अदिति सिंह

117

रायबरेली । सदर सीट से कांग्रेस पार्टी की बहुचर्चित जनलोकप्रिय विधायक अदिति सिंह ने विधानसभा सरेनी के विकास खण्ड सरेनी के सोहवल, दीपेमऊ, पण्डित का पुरवा, पहुरी, मालपुर, खौज बंगलहा, सतवा खेड़ा, छतौना, रसूलपुर, देवपुर आदि गाँवों का सघन दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गाँधी को चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए जनता से जनसमर्थन की अपील की।अदिति सिंह इस समय पूरे जनपद में जनता के बीच पहुँचकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सोनिया गांधी के लिये जनसमर्थन की अपील कर रही हैं। अदिति सिंह विधानसभा चुनाव 2017 में 90 हजार से अधिक वोटों से विजयश्री प्राप्त की थी इस विजयश्री में महिला वोटरों की भागीदारी ज्यादा थी या यह कहना गलत नही होगा कि उनके मिलनसार स्वभाव, मृदुभाषी होने की वजह से उनकी पैठ महिला वोटरों के बीच बहुत सराहनीय है। उन्होंने अपने मेहनत के बलबूते विगत वर्ष नगर पालिका परिषद् रायबरेली के चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।पूरे जनपद में जनसम्पर्क के दौरान वह सदर विधानसभा व नगरपालिका परिषद् रायबरेली में उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को जनता को अवगत कराते हुए रायबरेली के चंहुमुखी विकास को सुद्रढ़ बनाने के लिए सोनिया गांधी के लिए अधिक से अधिक जनसमर्थन की अपील कर रही हैं।अदिति सिंह जनता को सम्बोधित करती हुई कहती हैं इस समय पूरे जनपद में कांग्रेस पार्टी की ही लहर है क्योंकि देश की आजादी के बाद, रायबरेली जनपद में अगर किसी राजनैतिक पार्टी ने विकास का कार्य किया है तो वो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है।

जनपद में एम्स, रेलकोच, एफ.डी.डी.आई, नाईपर, रिंग रोड, पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट, निफ्ट, नेशनल हाईवे, आदि कांग्रेस पार्टी की ही देन है जिसे कोई झुठला नही सकता। जिनके आने के बाद जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।कार्यक्रम के दौरान वैभव सिंह, श्रीपाल यादव, रवींद्र सिंह, अवध यादव, एहसान भाई, नईम, मोईन, संतोष सिंह, दीपेन्द्र टिकैत, विजय चौहान, राजू श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डेय, पंची लाल प्रधान, अनुराग शर्मा, कमल बाजपेई, प्रधान उमा शंकर, गोपाल बीडीसी, अम्बिका निर्मल, बृजेश यादव, अमित पाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सभी ने बूथ स्तर तक मेहनत करने का संकल्प लिया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleफल वितरण व मतदान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Next articleआज राहुल गांधी करेंगे परशदेपुर जनसभा