नसीराबाद (रायबरेली)। अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा वस्त्र भारत सरकार श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने बुधवार को अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान दरपीपुर स्थित नंद घर का फीता काटकर शुभारंभ किया। सलोन विधान सभा के छतोह मैदान में ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी व उप मुख्यमंत्री उ. प्र. केशव प्रसाद मौर्य के साथ जनसभा को संबोधित किया। माननीय केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर है। हम ने चुनाव के दौरान जो वादा किया वह लगातार पूरा कर रहे हैं हमने पॉच सालों में जनता का दर्द साझा किया था इस लिये अमेठी में ऐतिहासिक जीत के बाद हम बराबर जनता के बीच आते हैं और इस पिछड़े क्षेत्र की तरक्की का एक भी मौक़ा जाने नहीं देते। जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान एवं महिलाओं की उन्नति एवं सम्मान के लिए कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों की स्थिति की बेहतरी के लिए किसान सम्मान निधि योजना चालू की गयी है, जिसके तहत 2000/- रूपये प्रति तिमाही की दर से प्रतिवर्ष सभी किसानों के खाते में 6000/- रूपये दिये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार से बिचैलियों की भूमिका न होने पाये, सरकार के द्वारा ऐसी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी है। कहा कि सरकार के द्वारा सीधे किसानों के खाते में पैसा हस्तानान्तरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सीधे सभी पात्र गरीब व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव एवं घर-घर में विद्युत कनेक्शन मुहैया कराया जा रहा है तथा सरकार के द्वारा लोगों को पर्याप्त मात्रा में विद्युत उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत घर-घर शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिनके पास किसी कारणवश शौचालय नहीं हो पाया था उनके लिए भी सरकार के द्वारा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की इच्छा के अनुरूप प्रत्येक गरीब पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि जिनके पास भी कच्चा मकान है तथा वे पात्रता की श्रेणी में आते है ऐसे सभी लोगों को सरकार के द्वारा पक्का मकान उपलब्ध कराये जाने की योजना संचालित है। उपमुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मुहैया कराया जा रहा है। सभा को मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश श्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश श्री सुरेश पासी जी,विधायक दलबहादुर कोरी व ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह,ब्लाक प्रमुख डीह उदय विक्रम सिंह ने भी संबोधित किया अंत में मंच से ही केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने छतोह ब्लाक कार्यालय भवन निर्माण व पालिटिक्निक सहित 57 करोड़ की लागत की 20 परियोजनाओं का शिलान्यास किया साथ ही सलोन, डीह तथा छतोह के 5-5 प्रधान मंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास के प्रमाण पत्र भी दिये। कार्यक्रम का संचालन श्याम सुन्दर पॉडे कर रहे थे । इस मौक़े पर गजाधर सिंह, पालिका अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर, रायबरेली पूर्व पालिका अध्यक्ष रायबरेली राघवेंद्र सिंह, आर पी सिंह, दिलीप यादव, जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा, एसपी स्वपनिल ममगैन ,सहित हज़ारों लोग उपस्थित थे।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट