रायबरेली। इस समय जनपद में चोरों के लिए रामराज्य स्थापित हो गया।बेहिचक किसी भी गांव में घुसो,चोरी की वारदात को अंजाम दो और फरार हो जाओ।
जी हां।। जनपद के अधिकतर क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं की वजह से छोटे चोर भी सक्रिय हो गए।वजह यह कि पुलिस की कार्यशैली सुस्त है।
मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के दरीबा गांव का है।जहां दो दिन पहले चोरों ने जेवरात पर हाथ न साफ करके मवेशी ही चुरा ले गए।लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि रात में चोर मवेशियों को सड़क के ही रास्ते लेकर गए होंगे।क्या सड़क या हाईवे पर पुलिस की गश्त नही थी।गश्त में ढिलाई की वजह से चोर बेहिचक निकल जाते है।
आज रात फिर दरीबा गांव में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला,चोरों ने लाखों के आभूषण पार कर दिए।जेवरात के साथ ही कपड़े,बर्तन व अन्य कीमती सामान भी अपने साथ उड़ा ले गए।
पीड़ित प्रदीप पटेल उर्फ पांडे को सुबह जब घटना का पता चला तो उसके पैर की जमीन खिसक गई।उसने तत्काल पुलिस व गांव के अन्य लोगों को वारदात की सूचना दिया।
चोरी की वारदात से चोरों में रामराज्य है तो आमजनमानस में भय व्याप्त है।क्या चोरी की घटनाओं का खुलासा पुलिस कर पायेगी।यह तो यक्ष प्रश्न समय के गर्त है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट