जब अस्पताल पहुँचे नशेड़ियों ने जमकर काटा हंगामा और कर डाली ये वारदात

83
काल्पनिक तस्वीर

महाराजगंज (रायबरेली)। स्थानीय सीएचसी में मरीज का इलाज कराने गए शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ के साथ जमकर गाली-गलौज और हंगामा किया ।डॉक्टर द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। तीसरा मौके से भाग निकला ।मामले में चिकित्सक की ओर से कोतवाली में मारपीट करने का प्रयास गाली गलौज जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व जान से मारने की धमकी देना और शराब पीकर हंगामा करने जैसे मामले मे तहरीर आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक रावत ने पुलिस को दी है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस को दी गई सूचना में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ अशोक रावत ने बताया की देर शाम प्यारेलाल निवासी पखनपुर थाना बछरावां को लेकर कानपुर का रहने वाला फोरमैन पुत्र रामसेवक और राहुल पुत्र प्यारेलाल निवासी पखनपुर एक अन्य व्यक्ति के साथ अस्पताल आये। सीएससी डॉक्टर का कहना है कि तीनों नशे में धुत थे ।आने के बाद उन लोगों ने डॉक्टर पर पहले मरीज देखने का दबाव बनाना शुरू किया ।डॉक्टर के कहने पर कि जो मरीज पहले से बैठे हैं उनको देख ले फिर तुम्हारा इलाज करते हैं , तीनों हंगामा करते डॉक्टर से गाली-गलौज मारपीट और अभद्रता पर उतर आए। हंगामा होते देख स्टाफ भी मौके पर पहुंचा स्टाफ तो उनके साथ भी अभद्रता की। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई ।वहां दिखाने आए मरीज घबरा कर भागने लगे। माहौल बेकाबू होता देख डॉ अशोक रावत ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी । प्रभारी इंचार्ज श्याम चंद्र यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे फोरमैन और राहुल को मौके से पकड़कर थाने ले आए ।तीसरा उपद्रवी मौका देकर भाग निकला है ।मामले की सूचना द्वारा कोतवाली में दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रभारी कोतवाल श्याम चंद्र ने बताया कि तहरीर आई है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी ने कैड़ावा में लगायी चैपाल, जानी हकीकत
Next articleयुवक ने काटी बायें हाथ की कलाई की नस और गंगा पुल से लगा दी छलांग