जब उजड़ते आशियाना को देख रो पड़ी लोगों की आँखे, गरीबों पर चला अतिक्रमण का हंटर अमीरों को बख्शा गया

502

सूबे के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हटाया गया अतिक्रमण।

रायबरेली। जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है।आज नेहरू नगर क्रासिंग से लेकर पुलिस लाइन चौराहे तक सड़क किनारे बनी हुई अस्थायी दुकानों को हटाया गया।

ज्ञात हो कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को राणा बेनी माधव बक्श सिंह की जयंती पर रायबरेली आ रहे है।आगमन के मद्देनजर आज सड़को के किनारे फैले अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटने से सड़को के किनारे लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।वहीं 27 अगस्त को फ़िरोज़ गांधी कालेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित होगा, तो वही अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारो ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिस पर पुलिस ने मामले को बढ़ता देख अन्य थानों के फोर्स को भी बुला लिया कुछ देर बाद अतिक्रमण में हटाई गई दुकानदारो ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर धरना प्रदर्शन करना चालू कर दिया ,वही दूसरे तरफ जहाँ प्रसाशन का बुलडोजर फुटपाथ पर रखी दुकानों पर ही चला तो वही उसी फुटपाथ पर मॉल के आगे रखे जेनरेटर और नो पार्किंग जोन में पार्किंग करवाना प्रशासन को नही दिखा कुछ लोग इसी फुटपाथ पर अपना आशियाना भी बना रखा था क्यूंकि उनके पास न तो जमीन थी और न ही कोई मकान फूटपाथ ही उनका सबकुछ था आशियाना को उजड़ता देख आशियाना मालिक ही नही उस रोड से गुजर रहे राहगीरों के भी आँशु छलक पड़े लेकिन सायद ये दर्द केवल गरीबो की जिंदगी में लिखा ही है वही मुख्यमंत्री के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित ऑटोटोरीयम के बगल से जेल गार्डन रोड तक भी अतिक्रमण लगा हुआ है लेकिन इस ओर प्रसाशन ने कोई कार्यवाही नही की गई जिससे लोगो मे काफी रोष देखने को मिला फिलहाल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन कोई लापरवाही नही देखना चाहता है जिसपर लगातार कार्यवाही जगह जगह की जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleलो वोल्टेज की समस्या को लेकर प्रधानों व किसानों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
Next articleतेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत