जब उपजिलाधिकारी ने निर्देश में यहाँ खाद्य विभाग की टीम ने मारा बड़ा छापा मिली बड़ी खामियां

315

सलोन (रायबरेली)। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम शुक्रवार को पेठा कारखाना पर छापेमारी करने पहुँची।छापेमारी के दौरान कारखाने में भारी गन्दगी देखने को मिली। जबकि पेठा बनाने में मिलावटी समान प्रयोग होने के सन्देह पर उसका सैम्पल भरकर लैब भेज दिया गया। सलोन नगर पंचायत में ऊंचाहार रोड एवम परसदेपुर रोड पर पेठा का कारखाना है।यहाँ से पेठा बनाकर बाजार में पेठा छोटे व्यवसाई बेचने के लिए ले जाते है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अशीष सिंह को सूचना मिली कि कस्बे के दो पेठा कारखानों में मिलावट कर लोगो की सेहत से खिड़वाड किया जा रहा है।जिसके बाद उपजिलाधिकारी खाद्य विभाग को मौके पर बुलाकर छापेमारी का निर्देश दे दिया।खाद्य निरीक्षक अधिकारी अमर नाथ ने बताया की ऊंचाहार रोड पर स्थित पेठा कारखाने पर छापेमारी की,जहा भारी मात्रा में गन्दगी पाई गई।खाद्य अधिकारी ने कारखाना मालिक बुलाकर पहले फटकार लगाई। जिसके बाद सैम्पल पेठा भरकर नोटिस थमा दिया। इसी क्रम में परसदेपुर रोड पर पेठा कारखाने में भी पेठा बनाने वाली जगह में गन्दगी का अंबार मिला। फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान टीम ने पेठा का सैम्पल भरते हुए उन्हें भी नोटिस थमा कर गन्दगी फैलानेके मामले में जवाब मांगा गया है। उपजिलाधिकारी अशीष सिंह ने बताया की कुछ दिनों से दोनो कारखानों की शिकायते मिल रही थी। आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleसुधांशू सिंह मोहनलालगंज मंडल अध्यक्ष मनोनीत
Next articleप्रतिबंधित पॉलिथीन रखने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे -संजय शुक्ला