जब एक बार फिर फ्राड कम्पनी ने लोगो से लाखों की ठगी कर हुई फरार

531

रायबरेली- सदर कोतवाली क्षेत्र के चंपा देवी मंदिर के निकट एम एस गोल्डन ट्रेडर्स नामक कंपनी ने लोगो को बेवकूफ बनाकर लाखो की ठगी करके कंपनी फरार हो गई है।

मामला शहर के चम्पा देवी मंदिर के निकट का है जहां एम एस गोल्डन ट्रेडर्स नाम की कंपनी को चेन्नई से आये लोगो द्वारा खोली गई थी खोली गई कम्पनी लोगो को फ्रिज ,कूलर,बेड व इलेक्ट्रॉनिक सम्बंधित उपकरण को आधे दामों में देने के नाम से लोगो से रेजिस्ट्रेशन करवा लेती थी और लोगो को 15 दिन बाद समान लेने के लिए बुलाती थी इसी तरह लोगो से पैसा जमाकराकर लगभग 50 लाख की रकम इकट्ठा करके बीती रात कंपनी मौके से चंपत हो गई जब सुबह लोगों को कंपनी के भागने की जानकारी हुई तो लोगो ने हंगामा काटना शुरू कर दिया, हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस टीम ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराया व कार्यवाही का आश्वासन दिया ,लेकिन जो भी व्येक्ति ने इस कंपनी से रेजिस्ट्रेशन करवाया था और जैसे उन्हें पता चला कि कंपनी भाग गई हैं तो लोगो के होश उड़ गए और वे दुकान वाली जगह पर जाकर हंगामा करने लगे ,स्थानीय लोगो ने बताया कि किसी ने बेटियों की शादी के लिए पैसा दिया था तो किसी ने वयक्तिगत समान लेने के लिए पैसा जमा किया था फिलहाल ये कोई नई घटना नही थी इससे भी पहले इसी तरह की कंपनियों ने आकर लोगो को ठगा है और पैसा इकट्ठा करके फरार हो गई है ।
फिलहाल पुलिस इस मामले पर जाँच करते हुए टीमो को रवाना कर दिया है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleरजबहा अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कम्प
Next articleअधिकारी फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करें : नेहा शर्मा