जब ग्रामीणों ने इस वजह से किया तहसील का घेराव

161

डलमऊ पुलिस की कार्यशैली पर भड़के ग्रामीण तहसील का किया घेराव

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ पुलिस की एक मामले में कार्यशैली को लेकर ग्रामीण भड़क गए और मंगलवार को डलमऊ तहसील का घेराव कर दिया बताते चलें कि पिछले दिनों 13 नवंबर 2019 को पूरे लाल जी मजरे कनहा गांव में एक मामूली सी बात पर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी जिसमें दोनों पक्षों द्वारा डलमऊ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें एक पक्ष विजय कुमार पुत्र मैकू निवासी पूरे लालजी मजरे कनहा के पुत्र संदीप कुमार को काफी गंभीर चोटे आई थी जिससे परिजनों ने इलाज के लिए लखनऊ तक चक्कर लगाते रहे लेकिन हालत इतनी गंभीर थी कि उसको हर जगह से जवाब मिलता गया वही डलमऊ पुलिस इस मामले को गंभीरता न लेते हुए मामले को टालते रहे वही मंगलवार को पीड़ित विजय कुमार व उसके सहयोगियों समेत ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली भरकर समाधान दिवस के अवसर पर मरणासन्न कगार पर घायल संदीप कुमार को चारपाई में लिटा कर तहसील में पहुंच गए और तहसील का घेराव कर दिया । मामले को देखकर डलमऊ प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए तब डलमऊ प्रशासन के बड़ी मशक्कत के बाद विपक्षियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा देने पर ग्रामीण शांत हुए और डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्री राम के कहने पर घायल संदीप कुमार को पुनः उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ ले गए जिसे चिकित्सकों द्वारा घायल को रायबरेली रिफर कर दिया गया ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभाई साहब जरा बचके कही आपके गले को चाइनीज मंझे की नज़र न लग जाए, खुलेआम बिक रहा चाइनीज मांझा
Next articleधूमधाम से मनायागई रानी लक्ष्मीबाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन