डलमऊ (रायबरेली)। इलाज में लापरवाही बरतने पर डलमऊ के रहने वाले सतीश कुमार जायसवाल ने उपजिलाधिकारी सविता यादव से शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णानगर डलमऊ निवासी सतीश जायसवाल ने उप जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि मेरे भाई के साथ मेरी बेटी जा रही थी तभी डलमऊ रोड पर गौशाला के समीप गाय को बचाने के चक्कर में दोनो लोग बाइक से गिर गए थे। जिस पर मैं अपने भाई व बेटी को इलाज के लिए सीएचसी डलमऊ लेकर गया तो वहां मौजूद चिकित्सक ने कहां की ”पहले अपने बेटी को चुप कराओ तब इलाज करवाने के लिए यहां आना” इतना सुनने के बाद सतीश अपनी बेटी को ले जाने लगा तभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा बुलाकर मरहम पट्टी किया गया। दूसरे दिन सतीश ने उपजिलाधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष से मामले की शिकायत किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने उक्त चिकित्सक द्वारा किए गए अभद्रता की शिकायत सीएचसी प्रभारी विनोद कुमार चौहान से की है और कहा है कि सभी चिकित्सक सरकार की मंशा के अनुरूप ही कार्य करें नहीं तो अभद्रता करने वाले चिकित्सकों की शिकायत शासन से की जाएगी।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट