लालगंज (रायबरेली)। लालगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली सुअरो ने आतंक मचा रक्खा है।जंगली सुअरो द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जाना तो आम बात थी। हद तो तब हो गई जब इन सुअरो ने इन्सान पर हमला भी शुरू कर दिया हैं ऐसा ही एक मामला लालगंज के जोगापुर ग्राम सभा के भंगिया खेड़ा गांव में देखने के मिला, जहा एक किसान को जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया।रोज कि तरह किसान अपने खेत की देखरेख कर रहा था तभी जंगली सूअर ने ना जाने कहां से आकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। किसान अपनी जान बचाकर भागा तो जरूर लेकिन वृद्ध होने के कारण वह भाग नहीं सका।
सुअर ग्रामीण को और नुकसान पहुंचा पाता उससे पहले ही गांव के कुछ लोगों ने वहा आ कर जंगली सुअर को दौड़ाया और सुअर को पीट कर अधमरा कर दिया। जिससे कि किसान की जान बचाई गई। किसान का कहना है कि यहां आए दिन जंगली सूअर आते हैं और किसान की फसल और किसानों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। गांव के वीरेंद्र पाल ,रोहित यादव आदि लोगों ने मिलकर किसान की जान बचाई।
अनुज मौर्य रिपोर्ट