जब जमीन में रेंगते हुए डीएम से फरियाद करने पहुंचा बुजुर्ग विकलांग,जिलाधिकारी ने दिए तुरंत मदद करने का आदेश

81

आरोप नहीं मिली कोई भी सरकारी मदद लगा रहा हूं चक्कर

ऊंचाहार रायबरेली
जब एक बुजुर्ग विकलांग जमीन पर रेंगते हुए संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में आए जिले के डीएम से शिकायत करने पहुंचा तो लोग दंग रह गए सभागार कक्ष में पहुंचने पर उस बुजुर्ग पर तहसीलदार अभिनव पाठक की नजर पड़ी तो तत्काल उन्होंने बुजुर्ग के लिए कुर्सी मंगवाई और उस पर उसको बैठाया
इसके बाद जिले के डीएम ने उसकी समस्या को सुना जिसमें तहसील क्षेत्र के मनुवामऊ जगतपुर निवासी मथुरा पुत्र संकठा का आरोप है कि मैं रूप से विकलांग हूं हमारे पास जमीन भी नहीं है भाई रामस्वरूप के साथ रहता हूं जिनके नाम से जीवन यापन करने के लिए ग्राम सभा में स्थित साढ़े तीन बीघा तालाब का पट्टा मछली पालन के लिए पिछले 35 वर्षों से होता चला आया है परंतु बीते वर्ष से विकलांग कोटे को दरकिनार करते हुए दूसरे ग्राम सभा के युवक के नाम उस तालाब का पट्टा कर दिया गया है अब हम पूर्ण रुप से भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं हमें अभी तक आवास जैसी कोई भी सरकारी मदद नहीं मिली है पूरी बात सुनने के बाद डीएम वैभव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुजुर्ग की समस्या को जल्द से जल्द हल करें।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleहितलाभ वितरण मिशन व शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
Next articleफरियादियों की समस्याओं का त्वरित करे निस्तारण कोताही बर्दाश्त नहीं डीएम