जब जागरण टीम ने भक्तिमय गीतों सहित कई झांकिया प्रस्तुत कर भक्तगणों का मन मोहा किया

69

महराजगंज (रायबरेली)। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर विगत 35 वर्षो की भंाति इस बार भी प्रसिद्ध माँ जसवन्तरी देवी मन्दिर पर भव्य जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रायबरेली, वन्दावन, लखनऊ, नागपुर के कलाकारों ने अपनी मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की। जय मां जसवन्तरी देवी पूजा समिति के संरक्षक प्रभात साहू ने आये हुए सभी कलाकारों को मां की चुनरी भेंटकर उनका स्वागत किया।

बताते चलें कि जिला पंचायत सदस्य व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू व मन्दिर समिति के द्वारा पिछले 35 वर्षो से लगातार शारदीय नवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें पहले दिन जागरण व दूसरे व तीसरे दिन जवाबी कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस बार भी बुधवार की रात्रि भव्य जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जागरण की टीम ने भक्तिमय गीतों सहित कई झांकिया प्रस्तुत कर उपस्थित भक्तगणों का मनोरंजन किया। इस दौरान प्रभात साहू ने आये हुए सभी अतिथियों व कलाकारों को मां की चुनरी भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन सरला साहू, कोतवाल लाल चन्द सरोज, व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन साहू, महामंत्री चन्दन मौर्य, साईनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील मौर्य, महामंत्री विमल रस्तोगी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, पुन्नी महराज, त्रिवेणी लाल गुप्ता, सभासद अंकुर गुप्ता, विनीत वैश्य, रामकुमार, सतीश, कौशर, रवितोष, रमेश अवस्थी, सुधा अवस्थी, रंजना त्रिपाठी, संगीता जायसवाल, फूलचन्द साहू, रामकुमार यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमहराजगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया अभियुक्त
Next articleजब दबंग भूमाफिया ने चकरोड की जमीन पर कब्जा