जब डायल 100 ने बचाई हज़ारो की जान वरना हो जाती बडी दुर्घटना

356

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के मोटल चौराहे के पास आज भोर में ओवरब्रिज की तरफ बिजली के केबल की लाइन लटककर नीचे आ गयी।जिससे ढाल पर आने वाले वाहनों को धुंध की वजह से दूर से दिखाई नही देती है।अब तक कई वाहन चपेट में आ चुके है।

सूचना पर पहुँची डायल 100 टू व्हीलर के पुलिसकर्मियों ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करके वाहनों को निकाल रहे है।फिलहाल सुबह 7:30 बजे तक बिजली विभाग का कोई कर्मचारी सुधि लेने नही पहुँचा था।

जब गैस का कैप्सूल केबल से टकराने से बचा, नही हो जाती बड़ी घटना।

लखनऊ की तरफ से एक गैस कंपनी का ट्रक यूपी 17 ए टी 3933 गैस कैप्सूल लेकर आ रहा था,तभी ओवरब्रिज ढाल पर केबल दिखाई न देने से वह टकराने से बच गया।डायल 100 के सिपाहियों की वजह से कैप्सूल टकराने से बच गया,वरना मंजर कुछ और होता व आधा इलाका तबाह हो गया होता।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब गंगा नदी में बहता मिला अज्ञात अधेड़ का शव
Next articleवाह डलमऊ पुलिस पकड़ा 12 जुवारियों को कार्यवाही सिर्फ चार पर