जब डीएम के सपनों पर चोरों ने लगाया निशाना

300

डीएम की योजनाओं की दीवार,हो गयी चोरों की शिकार

रायबरेली। जनपद में सक्रिय भूमिका निभा रही जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की संचालित जन योजनाओं को जनता तक प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से “वॉल ऑफ गुड गवर्नेंस” की शुरूआत की गई।

यह दीवार प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छजलापुर के पास नलकूप विभाग के कार्यालय पर है।इस दीवार पर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले बॉक्स लगाए गए है।जिनके अंदर ट्यूब लाइट लगी हुई है।यह रात में ट्यूब लाइट के प्रकाश से जगमगाती है।

इन योजनाओं का एक बॉक्स चोरों द्वारा ट्यूब लाइट सहित पार कर दिया गया।चोरों के हौसलों की दाग देनी पड़ेगी,कि उन्होनें जनता की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले बॉक्स को चोरी करके सीधे जिला प्रशासन को चुनौती दे डाली।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष एक गंभीर रूप से घायल
Next articleविलुप्त होती परम्परा नही दिखते अब मिट्टी के घरौंदे