“जब तक सूरज चांद रहेगा” “प्रदेश के शहीदों तेरा नाम रहेगा”

48

रायबरेली
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली जिले की इकाइयों डलमऊ, सलोन, गंगागंज, जमुनापुर, नसीराबाद, मुंशीगंज व्यापार मंडल ने एक साथ कानपुर के बिल्हौर में हुई घटना में शहीद पुलिस वालों को श्रद्धांजलि दी और इस घटना की घोर निंदा की गई,शासन से इसमें तुरंत ही दोषी लोगों को पकड़ कर फांसी पर चढ़ाने की मांग की।और शासन द्वारा शहीद परिवारों के सदस्यों को अविलंब नौकरी और सहायता राशि देने की सराहना की गई । युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश की यह घटना ने आज आम जनमानस को झकझोर दिया है ऐसी घटना की कभी भी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए प्रदेश के गुंडे माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा ना जाए यह हमारे प्रदेश की बहुत बड़ी घटना है।मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह तनेजा जिला प्रभारी संदीप जैन ने कहा सुबह मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई जिससे हम सभी लोग अचंभित थे इस वक्त हमारी सुरक्षा को लेकर पुलिस करोना से लड़ रही है, लोगों की सहायता कर रही है और उनके साथ इस तरीके की घटना यह बर्दाश्त से बाहर है। मंडल के प्रदेश मंत्री राजनरायन अग्रहरि और सोनू वर्मा ने कहां कि पुलिस की वजह से आज हम व्यापारी अपना व्यापार कर पा रहे हैं गुंडे माफियाओं को जगह नहीं मिल पा रही है ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहीद स्मारक स्थल पर सभी व्यापारियों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने में प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी सदर आर पी शाही, एस एस आई संजय सिंह, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, दुर्गेश वर्मा, देवेंद्र सिंह खनूजा, वीरेंद्र अग्रहरि, रणजीत सिंह बग्गा, प्रभाकर गुप्ता, श्रवण चैनानी संरक्षक महेंद्र अग्रवाल अवतार सिंह छाबड़ा प्रेम गुप्ता, बिरेंद्र अग्रहरि शाहनवाज अहमद, मुकेश अग्रवाल, जीशान अहमद, परमजीत सिंह, दिग्विजय सिंह आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब युवक का यहां शव मिलने से मच गया हड़कम्प
Next articleपुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में विक्रान्त अकेला के नेतृत्व में सपाइयों ने किया जोरदार प्रदर्शन