जब दादा-दादी नाना-नानी ने “ग्रैण्ड पैरेन्ट्स डे” पर नाती पोतो के साथ खूब जमकर करी मस्ती

97

रायबरेली। शहर के राइजिंग चाइल्ड स्कूल में गत दिवस ‘‘गै्रण्ड पैरेन्ट्स डे’’ की पूर्व संध्या पर नन्हें-मुन्हें बच्चे अपने दादा-दादी, नाना एवं नानी के हाथ पकड़ कर स्कूल पहुँचे। स्कूल द्वारा बुजुर्ग अभिभावकों के सम्मान में विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों की उंगली पकड़ कर ग्रैण्ड पैरेन्ट्स का नृत्य रहा। ग्रैण्ड पैरेन्ट्स को अपने बचपन के दिनों की याद आने लगी, कई अभिभावक तो अपने स्कूल के दिनो का स्मरण कर के भावुक भी हो गए। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने संयुक्त परिवार को जरूरी बताते हुए कहा कि ग्रैण्ड पैरेन्ट्स अपने नाती और पोतो को अपेक्षाकृत अधिक समय एवं स्नेह देने की स्थिति मे रहते है जिनका मार्ग दर्शन भी महत्वपूर्ण होता है। इस अवसर पर स्कूल द्वारा समाज में उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहे महेन्द्र अग्रवाल, नवल किशोर बाजपेई, डॉ0 आर0बी0 श्रीवास्तव, अम्बरीश अग्रवाल, शंकर लाल गुप्ता, इं0 राकेश मिश्रा, अमिता खुबेले, बबिता दीक्षित, आर0के0 सोनी, डॉ0 के0एस0 सिंह को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव द्वारा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी श्री आशीष सिंह रहें। इस मौके पर पी0सी0एस0 अधिकारी डी0पी0 सिंह, आलोक सिंह, डॉ0 नरेश चन्द्रा, डॉ0 चम्पा श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पायल सिंह द्वारा किया गया। स्कूल की सभी शिक्षिकाऐं प्रेमलता, मनीरा, सीता, मन्तशा, शुभी, जेबा, फेहमिदा, नेहा, ज्योति, सना, मीमांशा, सौम्या, आकांक्षा, सुकैना, शताक्षी, स्वालेहा, साराह, निदा, जाह्नवी, भारती, रूचि, खुशबू, इतिका एवं मो0 तौफीक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविराट दंगल का हुआ आयोजन, दंगल ने ग्रामीणों को किया मंत्र मुग्ध
Next articleगन्दी बात, गन्दी गन्दी बात ये डॉक्टर साहब मरीजों से करते हैं गन्दी बात