जब बिटिया की पोयम सुनकर लोग हुए मंत्रमुग्ध, पोयम में बिटिया ने सभी नागरिकों को पेड़ लगाने का दिलाया संकल्प

100

वृक्षों की सुरक्षा के लिए लगाये ट्रीगार्ड अवश्य : डीएम

डीएम ने मरीजो को फल देकर उनके स्वस्थ होने की कामना की

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिला अस्पताल के प्रांगण व कलेक्ट्रेट प्रागढ़ तथा अपने कैम्प कार्यालय में दर्जनों आम, पौंम, बरगद, अशोक, आंवला, पीपल, नीम आदि विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया। उन्होंने सीएमओं, डीएफओ, एडीएम एफआर आदि को निर्देश दिये कि वृक्ष सुन्दर, अच्छे, फलदार व छायादार है इनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड अवश्य लगाये। इसके अलावा नित्यप्रतिदिन पौधों की देखरेख और पानी आदि की डालने की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। उन्होंने कहा कि भारतीय वन नीति के अनुसार धरती पर 33 प्रतिशत वनीकरण होना जरूरी है यह तभी संभव है जब हम सभी लोग जागरूक होकर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें आज जो पौधे लगाये गये है उनके पानी व सुरक्षा के माकूल प्रबंध किया जाये। वृक्षारोपण तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु कहा कि वृक्षों के मित्र बनकर पर्यावरण की रक्षा, वन सृक्ष संपदा जल एवं समृदा के सजग प्रहरी के रूप में सदैव रक्षा करें तथा धरती को हरा भरा बनाये रखें, वृक्ष नही काटूंगा तथा स्वच्छता बनाये रखूंगा, इससे वन संपदा के संरक्षण वे सम्वर्धन को तीव्र गति मिलेगी इसका संकल्प लेकर कार्य करें। इस मौके पर एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओं डा0 डी0के0 सिंह, सीएमएस डा0 एन0के0 श्रीवास्तव, रेनू चौधरी, डा0 जे0के0 लाल, डा0 बीरबल, डा0 राम सुमेर, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि सहित ने भी वृक्षों का रोपण किया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, सीएमएस डा0 एन0के0 श्रीवास्तव, डीएम की पुत्री बेबी पोयम व उनकी बहन समाज सेवी निष्ठा शर्मा द्वारा कई चिकित्सकों तथा प्रगति वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशल क्षेम के बारे में पूछा व फल वितरित किये तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके मौके पर डीएम की पुत्री बेबी पोयम ने मुख्य चिकित्साधिकारी के कक्ष में देश भक्ति की कविताएं-गीत आदि को सुनाया। जिसपर सीएमओं डा0 डी0के0 सिंह द्वारा बेबी पोयम को किसी कार्यक्रम में सम्मानित करने को कहा तथा उसका बेबी पोयम का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, व उनकी पत्नी डा0 श्रेया द्वारा जिलाधिकारी नेहा शर्मा से रिदम एकादमी का भी झंण्डा रोहण कराया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleतिरंगे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अनगिनत देश भक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी : नेहा शर्मा
Next articleसरकारी योजनाओं का सही उपयोग करें जनता – नेहा शर्मा