वरिष्ठ पत्रकार बच्चा मिश्रा ने हेलमेट पहनकर पत्रकार भाइयों को पहनने की करी अपील
रायबरेली। यातायात माह नवम्बर शुरू होते ही यातायात पुलिस ने पूरे जिले में जागरूकता अभियान छेड़ दिया है।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जोरों से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है।आज रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात गोपीनाथ सोनी ने शहर के सिविल लाइन चौराहे पर यातायात नियमों को पालन करने को प्रोत्साहित करने हेतु लगभग दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर जागरूक किया।लोगों को यह बताया कि यदि आप वाहन चला रहे है और किसी दूसरे की गलती से घायल होते है तो हेलमेट होने से आपका सिर सलामत रहेगा।क्योंकि सिर सलामत रहेगा तो शरीर के टूटे फूटे अंगों का इलाज हो जाएगा।आप फिर से सामान्य हो जाएंगे।लेकिन यदि सिर में चोट आ गयी तो आपका जीवन बचना सम्भव नही है।
इसी बीच उधर से किसी अतिआवश्यक कार्य हेतु गुजरे वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मिश्रा (बच्चा दादा) ने हेलमेट पहनकर पत्रकार साथियों को यह संदेश दिया कि हेलमेट कितना जरूरी है और यातायात नियमों का पालन करें।
इस अभियान में यातायात प्रभारी प्रशांत सिंह भदौरिया, सह प्रभारी शैलेश यादव व उनकी यातायात की पूरी टीम ने सहयोग किया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट