जब भाई के बेटों ने माँ, बेटी पर किया जानलेवा हमला

180

सलोन (रायबरेली)। जमीनी विवाद को लेकर भाई के लड़कों ने महिला और उसकी बेटी पर हमला बोल दिया।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।जानकारी के अनुसार मोहल्ला करीमगंज निवासी महिला बिमल देवी अपनी बेटी के साथ पिता के दिये मकान में वर्षों से रहती है।महिला का आरोप है कि छोटे गुप्ता और उसके लड़के जितेंद्र राम सहित आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट की और जानलेवा हमला किया।बीच बचाव करने गई छोटी बेटी को उठाकर पटक दिया।सलोन कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleसेवानिवृत्त गुरुजनों का हुआ सम्मान
Next articleसेबी ने NSE पर लगाया 625 करोड़ रुपये का जुर्माना, 6 महीने तक नहीं ला सकेगा डेरिवेटिव प्रोडक्ट