जब स्कूल में पढ़ने बच्चों की जगह पहुँच गए आवारा पशु, पशुओं को ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में किया बन्द, लगाया ताला

105

हरचंदपुर (रायबरेली) । क्षेत्र में आवारा छुट्टा जानवरो से प्रत्येक किसान त्रस्त है।गौशालाओं की व्यवस्था न होने व अत्यधिक दूर होने के कारण उनके रखने की उचित जिला प्रशासन नही कर पाया है।इन्ही अव्यवस्थाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज प्राथमिक विद्यालय पैड़ेपुर में आवारा जानवरो को बंद करके बाहर से ताला लगा लिया।सुबह जब विद्यालय स्टाफ स्कूल पहुँचा तो देखा कि अंदर जानवर बन्द है व बाहर से गेट में ताला लगा हुआ है।

विद्यालय स्टाफ ने इसकी सूचना बीईओ राम किशुन कश्यप को दी।उन्हीने इस मामले से उच्चधिकारियों को अवगत कराया।हरकत में आये पशुपालन विभाग के अधिकारियों व तहसीलदार सदर,बीडीओ हरचंदपुर व थानाध्यक्ष हरचंदपुर राज कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँचे।आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश का कारण जानने व निदान करने हेतु सभी अधिकारी लगे हुए, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत
Next articleजहरखुरानी का शिकार हुआ अधेड़