जमीनी विवाद में जब युवतियों ने पुलिस के सामने ही आत्मदाह का किया प्रयास और फिर हुआ ये

233

खीरों (रायबरेली)। क्षेत्र के थाना क्षेत्र के लालपुर बरौडी गांव में जमीनी कब्जे के विवाद को लेकर हाईटेक ड्रामा देखने को मिला जहां पर पुलिस के सामने युवतियों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया फिलहाल पुलिस घटना होने से रोक लिया,मौके पर कई थानों की फोर्स आ गई,अंत मे मामले का पटाक्षेप हो गया।

जानकारी के अनुसार गांव के रामचरन और राजकिशोर के बीच जमीनी विवाद है दोनों के मकान भी अगल बगल है दोनों परिवारों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है जिसको कई बार स्थानीय लोगों के सहयोग से भी निपटारा कराने का प्रयास हुआ लेकिन अड़ियल रवैया के कारण फैसला नहीं हो पा रहा था इसी प्रकरण के तहत स्थानीय थाना स्तर पर भी एक बार कारगर पहल हुई थी और मामला शांत हो गया,लेकिन शनिवार को समाधान दिवस में थाने में रहे सीओ और एसडीएम के समक्ष जब मामला आया था तो उन्होंने बराबर बराबर जमीन का बंटवारा कर दिया प्रशासनिक अधिकारियों के इस बंटवारे से रामचरन का पक्ष नाराज हो गया और पुलिस की मौजूदगी में ही उसकी बेटी राजरानी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया वहीं इस हरकत से पुलिस के हाथ पैर फूल गये, घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जिस पर खीरों के साथ गुरुबक्सगंज लालगंज की भी पुलिस मौके पर आ गई फिलहाल मौके पर ही अधिकारियों ने राजकिशोर से तत्काल निर्माण कराए जाने के लिए कहा और अधिकारियों की मौजूदगी में ही निर्माण कार्य देर रात तक चलता रहा जबकि गांव छावनी में तब्दील रहा।

सूत्रों की मानें तो यह मामला काफी पुराना है जिसे कई बार गांव के लोगों ने समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन असफलता ही हाथ लगती रही पार्टी बंदी के कारण विवाद का पटाक्षेप नहीं हो पा रहा था वहीं अगर पुलिस के सामने यह घटना ना होती तो शायद और भी बड़ी घटना हो सकती थी,और कितने भी बेकसूर लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज हो जाता।

अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleचुनाव ड्यूटी में असहयोग करना लेखपालों को पड़ा भारी, 29 लेखपाल के कार्यक्षेत्र बदले गए
Next articleसमितियों और उनकी कीमती जमीनों पर भू माफिया अवैध कब्जे के फिराक में