जमीन न लिखना युवक को पड़ गया भारी,भूमाफियाओं पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

109

रायबरेली- भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे के किनारे मरणासन्न स्थिति में मिले युवक राकेश पुत्र छीटू 45 निवासी भीमनगर मुंशीगंज का बेहोशी के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब युवक को देखा तो आनन फानन सीएससी बेला बेला लेकर पहुंचे जहां से डाक्टरों ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया उपचार के दौरान जिला अस्पताल में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से ना लेते हुए कही चोट तो नहीं है का हवाला देकर परिजनों को भगा दिया। गुस्साए परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ना सिर्फ पुलिस की करतूत को बयां किया बल्कि मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। परिजनों का आरोप है कि दो शातिर भूमाफिया बाबा भठ्ठी आनंद नामक युवकों द्वारा जमीनी मामले को लेकर हत्या कर दी गई है हालाकि पुलिस का कहना है कि आरोपित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरा फरार है। छोटे-छोटे मामलों को गंभीरता दिखाने वाली भदोखर पुलिस पर सवाल खड़े हैं कि आखिर हत्या जैसी वारदात थाना क्षेत्र में हो जाती है और पुलिस सिर्फ चोट के निशान तक सीमित रहती है जो बड़ा सवाल है। मृतक परिजनों को पहले भगाने वाले दरोगा सुरेश सिंह को पुलिस तामझाम के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना दे रहे परिजनों को मरहम लगाने के लिए भेजा है लेकिन परिजन फूट-फूट कर रो रहे थे और उपरोक्त दरोगा पर गंभीर आरोप लगा रहे थे।वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे सीओ सिटी महिपाल पाठक ने आक्रोशित परिजनों समझा बुझा कर शांत करा कर वापिस घर भेजवा दिया वही पुलिस का कहना हैं कि परिजनों द्वारा बताए गए 2 नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं वही दूसरा आरोपी फरार हो गया हैं पुलिस फरार आरोपी की तलाश करने में जुट गई हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब पुल के ऊपर थी लावारिस साइकिल, बैग और बैग के अंदर मिला सुसाइड नोट
Next articleरायबरेली की बेटी ने काव्य प्रतियोगिता में मारी बाजी, पूरे देश में पाया पहला स्थान