नसीराबाद रायबरेली
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर के अवसर पर बभनपुर में हुआ विशाल राष्ट्रीय दंगल का आयोजन
विकासखंड छतोंह के ग्राम सभा बभनपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर के राकेश पहलवान ने दिल्ली के द्रोण पहलवान को हराकर दंगल केसरी का खिताब जीता प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अखिलेश राम पांडे ने कहा कि अब गांव में क्रिकेट का प्रचलन अधिक हो गया है जिससे गांव में होने वाले अखाड़े व कुश्ती कला विलुप्त होती जा रही है उन्होंने कहा कि कुश्ती कला में शरीर स्वस्थ होने के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि गांव में तमाम प्रतिमाएं चुकी हैं बस उन्हें निखारने की जरूरत है हर गांव में अखाड़ा हो तो पहलवान निश्चित तैयार होंगे बस उन्हें निखाने की जरूरत है कार्यक्रम के अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार होने से भी सीख मिलती है प्रतियोगिता में 2 दर्जन से अधिक पहलवानों ने कुश्ती कला के दांव पेच दिखाएं आयोजक मनोज द्विवेदी ने अखाड़ा पर आमंत्रित पहलवानों के हाथ मिलवाये दंगल में बनारस जम्मू कश्मीर दिल्ली मेरठ आजमगढ़ मऊ रोखा जगदीशपुर गोरखपुर छपरा उन्नाव हरदोई रायबरेली इलाहाबाद सुल्तानपुर कानपुर हरियाणा जौनपुर लखनऊ जिले के पहलवानों ने भाग लिया
आखिरी व फाइनल कुश्ती का वीडा जम्मू कश्मीर ने उठाकर चेतावनी दी तो दिल्ली के पहलवान द्रोण ने हाथ मिलाकर चेतावनी को स्वीकार किया लेकिन जम्मू कश्मीर के राकेश ने दिल्ली के पहलवान द्रोण को 10 मिनट में धूल चटा कर दंगल केसरी का खिताब जीत लिया मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार पांडे ने विजेता को ₹35हजार का नगद पुरस्कार दिया दंगल में रेफरी की भूमिका राजेश सिंह ने हुआ संचालन रमेश सिंह ने निभाई इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यदेव सिंह दीदार अहमद रामू राजकुमार उपाध्याय थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सोनकर सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट