जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटने से खुशी की लहर

44

महराजगंज (रायबरेली)। जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटने के बाद पूरे देश सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रधानमंत्री व गृहमंत्री द्वारा लिए गये इस ऐतिहासिक निर्णय की लोगों ने जमकर सराहना की है। लोगों ने कहा कि यह राष्ट्रहित में लिया गया फैसला है जो कि एक देश एक विधान का द्योतक है।

भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि यह फैसला तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन उसके लिए छप्पन इंच का सीना होना भी जरूरी है। ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह फैसला राष्ट्रहित में लिया गया है यह हमारे लिए गर्व की बात है। जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने कहा कि धारा 370 व 35ए हटाये जाने के बाद पूरा देश प्रधानमंत्री के गुणगान गा रहा है देश को ऐसा ही प्रधानमंत्री चाहिए था। श्रीसाईनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील मौर्य महामंत्री विमल रस्तोगी व पवन साहू ने कहा कि देश हित के लिए यह फैसला अत्यन्त ही सराहनीय है इस फैसले से आतंकवाद पर भी नकेल कसने में सहायक होगा। वहीं अधिवक्ताओं ने भी धारा 370 व 35ए हटाये जाने की सूचना आते ही भारत माता की जय के नारो के साथ पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब दो सगे भाई के ऊपर मौत बनकर टूटी घर की छत
Next articleधारा 370 हटने से बना हर्ष का माहौल किया लोगों ने एक दूसरे का मुँह मीठा