परशदेपुर (रायबरेली)। परशदेपुर क्षेत्र में नवरात्रि के समापन के बाद जगह जगह सजे हुए दुर्गा माँ के पंडालों से माँ की प्रतिमा का धूम-धाम से पूजा अर्चना कर सई नदी के किनारे भूविसर्जन किया गया।इस दौरान डी जे पर भक्ति गीत लगा कर शोभायात्रा निकाली गयी।इस दौरान श्रद्धालुओं ने पद यात्रा करते हुए माँ की शोभायात्रा निकाली और माँ के जयकारो के साथ डी जे की धुन पर डांस करते हुए बंगला गांव के पास सई नदी के तट पर माँ की प्रतिमा का भू विसर्जन किया।वही नव दुर्गा पूजा समिति साकेत नगर चौराहे पर सजे पण्डाल में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन भी सई नदी के पास किया गया।साकेत नगर चौराहे की प्रतिमा मटियारा चौराहा से होते हुए सई तट पर पहुची।इसी तरह नव दुर्गा पूजा समिति मेन चौराहा पर सजी माँ की प्रतिमा का सई के किनारे भुविसर्जन किया गया।इस मौके नगर अध्यक्ष विनोद कौशल, आशीष गुप्ता,सभासद आशू जायसवाल,शुभम कौशल,अंशू मोदनवाल,बंसीलाल कौशल,पवन कौशल,रमेश कौशल,प्रांशू जायसवाल,कमलचंद्र वैश्य,चेतन,आदि लोग मौजूद रहे।इसी प्रकार अटावा गांव में सजे दुर्गा पंडाल की प्रतिमा को मेन चौराहा परशदेपुर से अंसार चौक होते हुए सई नदी पर ले जाया गया जहां पर सई नदी के तट के किनारे प्रतिमा का भुविसर्जन कर दिया गया।इसके अलावा संतोषी मां तिराहा गोपालपुर,मधुकरपुर, महेशपुर, हाजीपुर, महानन्दपुर सहित अन्य स्थानों पर पंडालो में सजी मूर्तियों को सई नदी तट पर भू विजर्सन कर दिया गया।इस मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अजीत सिंह,शिवबरन सिंह,निलेश सिंह,सुरेश सिंह,अंकित सिंह ,सी पी श्रीवास्तव,सोनू सिंह,दीपू सिंह, संतोश पांडे,आशू जायसवाल,अमित त्रिवेदी, गुलाब चन्द्रवैश्य , नीरज मोदनवाल,रमेश कौशल,नीरज मोदनवाल,चेतन,महेंद्र माही सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
सुरक्षा का रहा तगड़ा इंतेज़ाम
दुर्गा प्रतिमा विजर्सन को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली थी।भीड़ भाड़ को देखते हुए परशदेपुर चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने सुरक्षा विव्वस्था सम्हाल रखी थी।चौकी प्रभारी ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।जिससे किसी प्रकार की अराजकता न होने पाए।इसके अलावा राजस्व विभाग से कानून गो आदित्य कुमार मौर्य ,लेखपाल संतलाल सहित काफी राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
एडवोकेट -शम्शी रिजवी रिपोर्ट