शिवगढ़ (रायबरेली)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली चौराहे पर जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था संगत शिवगढ़ द्वारा दिव्य सत्संग समारोह एवं खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। सत्संग में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी वाणी से अमृतयी वर्षा करते हुए कहा कि प्रभु जय गुरुदेव जी ने कहा था कि सच्चे मन से अपना कर्म करो, सत्संग में शामिल होकर सच्चे मन से सत्संग में शामिल हो, बड़ों का आदर करो जीवों की सेवा करो, बहन बेटियों को बहन बेटी समझो और सुबह शाम गुरु का स्मरण करो उसी से तुम्हारा कल्याण होगा। सत्संग एवं खिचड़ी भोज में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने बहुत ही तन्मयता के साथ सत्संग सुना। सत्संग से प्रभावित श्री रावत ने कहा कि बाबा जयगुरुदेव जी के शिष्यों द्वारा जो सत्संग का आयोजन किया गया, बहुत ही पुनीत कार्य है। क्योंकि सत्संग से ही मानव कल्याण संभव है, तुलसीदास जी ने भी लिखा है कि बिनु सत्संग विवेक ना होई राम कृपा बिनु सुलभ न सोई। श्री रावत ने कहा कि जब मनुष्य मांसाहार करता है तो उसके मन में हिंसा आती है हिंसा मनुष्य के मन को गंदा करती है उसके अंदर गंदे विचार आते हैं। वहीं शाकाहारी मनुष्य में सात्विक विचारों की उत्पत्ति होती है। जब जब देश को जरूरत पड़ी ऋषियों-मुनियों ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दे दी। एक महापुरुष के रूप में जन्म लेकर बाबा जयगुरुदेव जी ने जो अलख जगाई थी। उनके शिष्य उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर आज भी मानव कल्याण के उद्देश्य अनवरत रूप से शाकाहारी जीवन अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इस मौके पर लाला सिंह जिला अध्यक्ष राम शंकर पाल, राम कुमार, रामफेर मौर्य, जयशंकर विश्वकर्मा, राकेश सैनी ,सुरेश सैनी, रामशरण यादव, मोना सिंह दिनेश सिंह, रूप शंकर अवस्थी, आशाराम, संतोष प्रधान,बबलू सिंह जयश्री, शिव शरण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।