जय जवान विराट दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

48

युवाओं को दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण-राजेश फौजी

लालगंज-रायबरेली डलमऊ विकास खण्ड क्षेत्र के ऐहार ग्राम पंचायत में दीपावली पर्व के शुभअवसर पर जय जवान विराट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी के द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री बाबा बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार परिसर से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों की देखभाल के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी लालगंज इंद्रपाल सिंह सेंगर विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक सीताराम मिश्रा सर्वेश्वर व्यास जी दौड़ प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया इस दौड़ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया श्री फौजी ने बताया की सेना में रहकर देश की सेवा की अपने गांव आकर क्षेत्र के युवाओं के लिए जो भी संभव व्यवस्था होगी वह समय समय के साथ पूरा की जाएगी सेना में जाने वाले युवाओं के लिए उनके भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा जिससे अपने क्षेत्र व अपनी भारत मां की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात हो सके। कार्यक्रम का मूल मंत्र स्वस्थ भारत स्वतंत्र भारत कार्यक्रम ऐसे ही निरंतर चलता रहेगा बच्चों को किसी तरह की कोई दिक्कत होगी तो उनकी मदद हमेशा की जाएगी दौड़ प्रतियोगिता में विजेता प्रथम स्थान आने वाले पियूष मिश्रा द्वितीय स्थान अनुराग यादव तृतीय स्थान अनुज यादव बालिका दौड़ में प्रथम स्थान प्रिया मिश्रा द्वितीय गीता तृतीय अंशिका और अंडर टेन में राजेंद्र कुमार रोहित वीरेंद्र ओमप्रकाश नीरज प्रिंस लवकुश मुकेश विशाल रोमियो आदि इस कार्यक्रम में राजेश यादव अनिल दीपक गुप्ता एडवोकेट अखिलेश पांडे लक्ष्मी शंकर तिवारी श्यामू शुक्ला सुधीर भोला यादव आशीष वर्मा राजेश सिपाही रमेश कुमार पूर्व प्रधान दीनानाथ यादव संदीप यादव शंकर यादव भोला यादव रजनु यादव गंगासागर रामविलास आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleअयोध्या दीपोत्सव में बिछड़े बच्चे को दारोगा रणजीत यादव के अथक प्रयास से परिजनों को खोजकर किया सकुशल सुपुर्द
Next articleअज्ञात चार पहिया ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,गम्भीर रूप से घायल