महाराजगंज रायबरेली
नगर पंचायत महराजगंज के नलकूप संख्या 3 का रिबोर काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है नगर वासियों को जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिल जाएगा। 5 दिन पूर्व अचानक नलकूप भष्ट होने से पानी के लिए त्राहि मच गई थी टैकरो से पानी की सप्लाई की जा रही थी
जलकल अभियंता व ई ओ डाक्टर राजेश कुमार की देखरेख में कर्मचारियों की टीम बोरिंग हेतु काम कर रही है। ई ओ की देखरेख में मौके पर बोरिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है महाराजगंज नगर के 4 वार्डों की डेढ़ हजार आबादी को पानी देने के लिए भष्ट हुवे सबमर्सिबल पंप से कुछ दूरी पर बोरिंग कर रहे हैं ।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि एसडीएम को पत्र लिखकर नलकूप की बाउंड्री वाल के नजदीक 600 स्क्वायर फुट सरकारी भूमि निशुल्क नगर पंचायत को देने का अनुरोध किया है।
बताते चलें बीते गुरुवार को महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर पाली गांव के नजदीक नगर पंचायत का नलकूप संख्या 3 की बोरिंग भष्ट होने के साथ ही कस्बे के रूद्र नगर, गांधीनगर, पैगंबर नगर एवं आजाद नगर वासियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डॉ राजेश कुमार द्वारा 3 टैंकरों के माध्यम से सुबह-शाम पानी की आपूर्ति कराई जा रही है। वही सभासद फिरोज अहमद द्वारा भी पानी की आपूर्ति हेतु एक टैंकर लगाया गया है।
लगभग 11 वर्ष में ही नलकूप संख्या 3 की बोरिंग अचानक भ्रष्ट हो जाने से कस्बे की डेढ़ हजार आबादी पानी के लिए प्रभावित हुई है।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिल जाएगा
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट