जल्द होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सुंदरीकरण

26

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्द ही कायाकल्प बदलेगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने भ्रमण कर सुंदरीकरण के लिए निर्देश भी दिए हैं। बुधवार को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सुंदरीकरण एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए लखनऊ एवं रायबरेली की संयुक्त टीम ने भ्रमण किया। इस दौरान लखनऊ से आई डॉक्टर काजल एवं रायबरेली से आए डॉ रविकांत ने डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर सीएससी प्रभारी विनोद कुमार सिंह चौहान को सीएचसी का कायाकल्प योजना के अंतर्गत सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया कि औषधि वितरण कच्छ के पास महिलाओं एवं पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाकर औषधि का वितरण किया। इतना ही नहीं मरीज पंजीकरण कच्छ पर भी महिलाओं एवं पुरुषों की अलग-अलग लाइन में पर से बनाए जाएं। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पार्क बनाया जाए तथा पार्कों में लगाए गए वृक्षों की उपयोगिता भी दर्शाया जाए। वही सीएचसी परिसर में आ रहे मरीजों के वाहन एंबुलेंस का रास्ता रुकते हैं मरीजों के वाहनों को एक जगह एकत्रित करने के लिए वाहन स्टैंड की व्यवस्था की जाए। कोरोना महामारी के चलते जितना भी हो सके बेहतर साफ-सफाई रखें। बायोमेट्रिक मेडिकल को खुले में ना रखें। इनफेक्शन कंट्रोल का गठन किया जाए। विभागीय उच्चाधिकारियों की निरीक्षण की बात सुनकर सीएचसी परिसर में सुबह से ही अफरा तफरी का माहौल बना रहा। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक साफ सफाई और कागजों के मैनेजमेंट की व्यवस्था करने में लगे रहे।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleइस गाँव के धार्मिक स्थलों पर किया ग्राम प्रधान ने नेक कार्य
Next articleअनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी ,4 घायल