रायबरेली। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में शारदा सहायक खण्ड-41 के सहभागी सिंचाई प्रबन्धन अन्तर्गत अल्पिका स्तरीय जल उपभोक्ता समितियों का चार दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में अमेठी के शारदा सहायक खण्ड-41 के 15 पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। संस्थान के आचार्य डा. सुरेश सिंह के दिशा-निर्देशन में समापन हुआ। प्रभारी डा. रमेश कुमार ने प्रशिक्षण के महत्व एवं इसकी आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए किसानों को समय से बुवाई एवं कार्बनिक खादों के प्रयोग हेतु प्रेरित किया। जिससे किसान अधिक उत्पादन कर अपनी आय में टिकाऊ वृद्धि कर सकें। प्रेरक ओम प्रकाश मिश्र ने पिम सुशासन, सेवानिवृत्त जिलेदार बिन्दा प्रसाद ने नहरों के रख-रखाव, अवर अभियन्ता शैलेश मिश्र ने समय से सिंचाई करने, तकनीकी मामलों एवं लेखाकार राजेश द्विवेदी ने वित्तीय लेनदेन आदि विषयक जानकारी दी। प्रशिक्षण में संतोष कुमार त्रिपाठी प्रदर्शक व प्रचार सहायक संजीव कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।