महराजगंज रायबरेली।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर मजरे कुशमहुरा के बच्चे लगभग एक वर्ष से दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जिसकी लिखित व मौखिक शिकायत प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय प्रबंधन ने भी कई बार खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी से की लेकिन आज भी विद्यालय के बच्चे व अध्यापक दूषित पानी पीने को मजबूर है । जिससे विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों में आक्रोश है।
विदित हो कि क्षेत्र के बलीपुर मजरे कुसमहुरा मे खारे पानी की समस्या है।जिसकी वजह से प्राथमिक विद्यालय बलीपुर में लगा एकमात्र इंडिया मार्का हैंडपंप का पानी खारा है। दूषित जल की समस्या को लेकर प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय प्रबंधन ने खंड विकास अधिकारी महराजगंज को संबोधित प्रार्थनापत्र बीईओ को देते हुए बताया है कि कई बार लिखित व मौखिक शिकायत करने के बावजूद बच्चे व अध्यापक हैंडपंप का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। विद्यालय प्रबंध समिति ने प्रार्थनापत्र देते हुए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है। वहीं बच्चों व अभिभावकों में दूषित पानी की समस्या को लेकर आक्रोश हैं। मामले में खंडशिक्षा अधिकारी डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि समस्या से खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया गया है। उन्होंने जल्द ही दूषित जल की समस्या से निजात दिलाने की बात कही है।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट