जाम के झाम मे फंसा कस्बा महराजगंज,जिम्मेदार मौन

30

महराजगंज रायबरेली –जाम के झाम मे फंसा कस्बा महराजगंज जाम की समस्या कस्बे मे व्यापारियों एवं वाहनों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है लेकिन इस समस्या से मुक्ति मिलती हुई नहीं दिखाई पड़ रही सुखई का पुरवा चौराहे से लेकर चंदापुर चौराहे तक चींटियों की तरह वाहन रेंगने को मजबूर हैं सबसे अधिक हालात सप्ताहिक बाजार के दिन खराब रहते हैं वहीं लोगों को निकालने मे घंटों बीत जाते हैं तो वहीं तहसील एवं कस्बे के मुख्य तिराहे पर हालात और खराब हो जाते जिसमें दुकानदारों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार नगर पंचायत एवं तहसील प्रशासन द्वारा निजात दिलाने के लिए प्रयास किए गए लेकिन आज तक कस्बे को जाम से निजात नही मिल पाई और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जाम की समस्या से जहां दुकानदारों की दुकान मे ग्राहकों को पहुंचने मे असुविधा होती है जिससे व्यापारियों के व्यापार प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं स्कूली बच्चों को निकालने मे भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है और घंटों उनको कस्बे की सड़कों पर रेंगना पड़ता है अगर कोई बीमार है तो उसके तो भगवान ही मालिक है क्योंकि जाम की वजह से निकलना मुश्किल हो जाता है

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleएसबीआई ने ग्राहक गोष्ठी का किया आयोजन
Next articleसमाधान दिवस में कुल आई 12 शिकायतो में एक का भी नही हो सका निस्तारण