जिपंस ने साथियों के साथ किसान को पीटा

253

महराजगंज (रायबरेली)। जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पासी ने एक किसान को लाठी-डंडो से जमकर मारा पीटा। डायल-100 की मदद से किसी तरह चोटिल को कोतवाली पहुंचाया गया। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने प्रथम दृष्टया गंभीर हालत में चोटिल का इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। बताते चलें कि हरिकरन पुत्र राजाराम निवासी बलीपुर मजरे जनई थाना महराजगंज अपने घर से डीजल लेने महराजगंज आया हुआ था। वहां से घर वापस आते वक्त पहरावां मोड़ पर अमावां प्रथम से जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पासी पुत्र राम सेवक पासी निवासी बलीपुर मजरे जनई अनीता यादव, बुधराम, रमेश, दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे। पीड़ित का आरोप है कि उसके पहुंचते ही राजेंद्र पासी ने कट्टे से फायर कर दिया और प्रतिपक्षीगणों ने लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा और 20 हजार नकदी भी छीन ली। घायल अवस्था में पीड़ित को धमकाते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए विपक्षीगण भाग निकले। आसपास के लोगों ने डायल-100 को सूचना दी। डायल-100 ने घायल अवस्था में पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डाॅक्टरों ने पीड़ित की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं मामले में कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार दुबे का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Previous articleदुर्गा इंटर कालेज में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता
Next articleतीन दिवसीय शिविर का शुभारम्भ