जिम्मेदारी छोड मास्साब को चढ़ा था नेतागिरी का बुखार,हो गए निलंबित

585

जिम्मेदारी छोड मास्साब को चढ़ा नेतागिरी का बुखार

रायबरेली

एक ओर जहां शिक्षक पढ़ाई- लिखाई दरकिनार करके चोरी छुपे चुनाव में खड़े शिक्षक प्रत्याशियों की मीटिंग अटेंड कर रहे है। वही कुछ विशेष संगठन सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं। दिन – रात कॉलेजों में संपर्क करके फोटो, वीडियो व्हाट्सएप, फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे हैं। जिससे लगे कि वह सक्रिय नेता है, लेकिन शायद वह भूल गए हैं कि उनका मूल कर्तव्य विद्यालय के प्रति निष्ठा भावना से कार्य करना और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना है ना कि चुनाव प्रचार करना। इसी क्रम में एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जो एक बैनर में साफ़ दिखाई दे रहा हैं। अब जिम्मेदार यह तय करेंगे कि इन पर क्या कार्रवाई की जाए। या, नजरअंदाज किया जाए। विद्यालय दायित्व छोड़ चुनाव प्रचार कराने में जुटे गुरु जी, डलमऊ विकास खण्ड के मखदूमपुर में तैनात है ये अध्यापक प्रकाश चन्द्र यादव। इनकी नौकरी के प्रति निष्ठा इसी बात से लगाई जा सकती है कि इन्होंने नहीं लिया ए आर पी का चार्ज, नोटिस के बावजूद भी नही ले रहे चार्ज, क्योंकि चुनाव में व्यस्त है गुरु जी! कर रहे अपने प्रत्याशी का प्रचार जिम्मेदार मौन।

वही इस पूरे मामले मे बेसिक शिक्षा अधिकारी अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किया गया।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleमिलिए कौन बनेगा करोड़पति रिटर्न से फरहत नाज पर हम सबको है नाज..
Next articleस्कूल के लिए जमीन खोजने में जुटी फरहत नाज