महराजगंज रायबरेली।
जिलाधिकारी क़े निर्देश पर बीडीओ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में असनी गांव क़े ग्राम पंचायत सदस्यो ने सर्वसम्मति से राजकुमार क़ो कार्यवाहक प्रधान चयनित किया।
बताते चले की बीते 25 फरवरी 2020 क़ो असनी गांव की निवर्तमान प्रधान सुरेशा देवी का आकस्मिक निधन बीमारी क़े चलते हो गया जिससें ग्राम पंचायत का सभी विकास कार्य ठप्प सा पड़ गया। जिस पर विकास कार्यो क़ो सुचारू रुप से संचालित करने क़ो जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना क़े निर्देश पर सोमवार क़ो असनी ग्राम प्रधान की आकस्मिक मृत्यु क़े कारण प्रधान पद क़े कर्तव्यों एवं दायित्वों क़े निर्वहन क़े लिए अस्थायी नियुक्ति हेतु बीडीओ की अध्यक्षता में असनी गांव क़े निर्वाचित 11 ग्राम पंचायत सदस्यो की बैठक ब्लाक सभागार में बुलाई गयी। आहूत बैठक में उपस्थित 10 ग्राम पंचायत सदस्यो में से सदस्य बद्री प्रसाद क़े प्रस्ताव पर एक मत से सभी सदस्यो ने ग्राम पंचायत सदस्य राजकुमार पर आस्था व्यक्त करते हुए कार्यवाहक प्रधान की जिम्मेदारी सौपी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रामशंकर चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद अवस्थी, प्रकाश बाबू शुक्ला, ग्राम पंचायत सदस्य शांति, अयोध्या प्रसाद, तुलसादेई, सुमन, रामलली, जगदीश प्रसाद, गुरु दयाल, संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अशोक यादव रिपोर्ट