जिलाधिकारी के द्वारा गाँव गाँव चलाये जा रहे चौपाल कार्यक्रम से ग्रामीणों की समस्याओं में हो रही कमी

44

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विकास खण्ड जगतपुर की ग्राम पंचायत मखदूमपुर, नसीरनपुर, कुसमी, तिवारीपुर एवं धूता में चौपाल लगाकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विकास कार्यो के सम्बन्ध में आम जनता से जानकारी लेते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया और कहा कि वह सरकार की लाभ परक कल्याणकारी के बारे में जाने और उसका लाभ ले। आयोजित चौपाल में विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री मान धन योजना, प्रधानमंत्री बीमा, फसल बीमा और आंगबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पुष्टाहार वितरण और शिशुओं के नियमित टीकाकरण के सम्बन्ध में ग्रामीणों को बताया गया।

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि खाद्य सुरक्षा योजना में ई-पास मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण वितरण की जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा जो शिकायतें आई उनका मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से उनका निस्तारण भी कराया। जिलाधिकारी ने पशुओं के टीकारण एवं संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े की जानकारी ग्रामीणजनों को दी और सभी इसमें सहयोग करने की अपील की। उन्होंने पालीथीन के रोक लगाने के सम्बन्ध में बताया कि 01 अक्टूबर से पालीथीन पूरी तरह से बन्द की जा रही अब सभी लोग थैला लेकर बजार में जाये और खरीदारी करें और पालीथीन का प्रयोग कतई न करे। उन्होंने विद्युत के सम्बन्ध अधिशाषी अभियन्ता से बिजली की आपूर्ति में सुधार लाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार ऊँचाहार, प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, डा0 एम नारण सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर गुमशुदा मुर्तजा मिला लेकिन इस हालत में, परिवार के लोगो की पैरों से जमीन खिसकी
Next articleकिसानों को आर्थिक सहायक दे रही है, प्रदेश की मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाए :डीएम