जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कैम्प के आयोजन की तिथि व स्थल की जगह तय की

129

रायबरेली। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कैम्प पात्र लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए समस्त विकास खण्ड स्तर पर लगाया 5 नवम्बर से 08 नवम्बर तक ब्लाक/तहसील स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बाल संरक्षण इकाई/महिला शक्ति केन्द्र की कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 5 नवम्बर को ऊँचाहार, रोहनिया तथा जगतपुर विकास खण्डों का सम्मिलित रूप से कैम्प/शिविर का आयोजन तहसील ऊँचाहार परिसर में आयोजित किया जायेगा, इसी के साथ ही 5 नवम्बर को ही ब्लाक छतोह, डीह, सलोन में भी आयोजित किया जायेगा। 6 नवम्बर को महराजगंज, बछरावां, शिवगढ़, अमावां, हरचन्दपुर, ब्लाक में, 7 नवम्बर को विकास खण्ड लालगंज, सरेनी, खीरो, डलमऊ, गौरा में किया जायेगा। इसी प्रकार 8 नवम्बर को राही सतांव विकास खण्ड में में आयोजित किया जायेगा। बाल संरक्षण ईकाई/महिला शक्ति केन्द्र के राजेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार, शीतला कश्यप, वीरेन्द्र पाल, पूजा शुक्ला, सुषमा कश्यप, सुरेश कुमार, शेफाली, अर्चना दीक्षित, शीतला कश्यप आदि कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि वह समय से पहुचकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कैम्प का प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभान्वित लोगां का पंजीकरण कराये तथा पात्र लाभार्थियों का पंजीकृत कराते हुए उसकी आख्या पोर्टल पर अपलोड भी कराना सुनिश्चित करेंगे। सीएमओं, डीआईओएस, बीएसए, डीपीओ, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कन्या सुमंगला योजना के सौपें गये कार्यो का समय से पूर्ण कराये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराज्यमंत्री समाज कल्याण ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, छात्रावास, वृद्धा आश्रम का किया औचक निरीक्षण
Next articleउगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर महापर्व छठ हुआ सम्पन्न