जिलाधिकारी ने सेल्फी लेकर किया वोटर सेल्फी पाइन्ट का फीता काटकर शुभारम्भ

215

डीएम अपनी छोटी बहन, एसपी अपनी पत्नी सहित मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर में किया हस्ताक्षर

रायबरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सुपर मार्केट में 06 मई को होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता- हस्ताक्षर के तहत हस्ताक्षर कर व वोटर सेल्फी पाइन्ट का फीताकाटकर शुभारम्भ कर अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करा मत प्रतिशत बढ़ाने का आहवान करते हुए लोकतंत्र को अधिक मजबूत करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अपनी धर्मपत्नी मीनाक्षी जिलाधिकारी ने अपनी बहन निष्ठा शर्मा एडीएम एफआर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी पत्नी श्रेया के साथ वोटर सेल्फी ली व मतदाता जागरूकता पर हस्ताक्षर भी किये और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी सामान्यजनों के साथ खिचाई।

इस मौके पर कई समाजसेवियों ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने भी हस्ताक्षर किये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleवीरांगना झलकारी बाई का शहादत दिवस मनाया गया
Next articleमां दुर्गा का ऐसा एक मंदिर जहां पूरी होती है भक्तों की सारी मुरादें