जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अपील ने बनाई जिले में आपसी भाईचारे की लक्ष्मण रेखा, आमजनमानस कर रहा प्रशंशा

194

रायबरेली। अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला सुनाया उसे सभी धर्म वर्ग के लोगो ने स्वागत किया है।

आपको बताते चले जहाँ इस मामले को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के जिलों में हाई अलर्ट जारी हो रखा था उसी क्रम में जनपद रायबरेली भी उससे अछूता नही था जनपद की तेज तर्रार जिलाधिकारी व कानून के जानकार पुलिस अधीक्षक ने जनपद में आपसी भाईचारे की ऐसी डोर पिरोई कि पूरा जनपद उनके भाईचारे की अपील में पिरो गए आपको बताते चले जिलाधिकारी हो या पुलिस अधीक्षक दोनों अधिकारियों ने रात दिन एक कर दिए थे आपसी भाईचारे के लिए हर वर्ग हर धर्म के लोगो से मिलकर दोनों अधिकारियों ने जनपद में कोई घटना को पनपने तक नही दिया ।

अयोध्या फैसला आने के बाद पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने देर रात तक धर्म गुरुओं से मंदिर मस्जिद में मुलाकात की व ये अपील की आप लोगो ने जिस तरह से जनपद में अमन शांति बनाए रखने में जो सहयोग दिया है वो सराहनीय हैं वही इस भाईचारे को आगे भी बनाये रखने की अपील की ।

लोग कहते है जिस प्रकार जब राजा अच्छा होता हैं तो प्रजा और उसके सिपाही भी अच्छे हो जाते है उसी प्रकार जनपद के ये दोनों अधिकारी की अच्छाई ही है जिसकी वजह से जनपद में शान्त वातावरण बना हुआ है जिसका आमजनमानस द्वारा भूरी भूरी प्रशंशा कर रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआज यहाँ आएंगे कृषि राज्यमंत्री
Next articleमौत को दावत दे रही मलियापुर की पुलिया, जिम्मेदार सो रहें कुम्भकर्णी नींद, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा