जिला अस्पताल की कालोनी में लगा गंदगी का अम्बार आने जाने वाले लोगों होती परेशानी।
रायबरेली। जिला अस्पताल में बनी कालोनियों के सामने इस तरह से कूड़े का ढेर लगा हुआ है व गंदगी फैली हुई है कि लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है जिला महिला अस्पताल से निकलने वाला कूड़ा करकट, पट्टी ,गंदगी, व मल मूत्र यहीं पर जिला अस्पताल में लगे सफाई के ठेकेदारों के कार्मिकों द्वारा फेंक दिया जाता हैं ।जिसकी वजह से बहुत बड़ा कूड़े का ढेर लग गया है प्रदूषण युक्त हो गया है। इस संबंध में वहां रहने वाले डॉक्टरों व अन्य जिला अस्पताल के स्टाफ ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करवाया की जिला चिकित्सालय में महिला अस्पताल की महिला सीएमएस एवं उनके अंतर्गत कार्य करवाने का ठेका लेने वाले ठेकेदारों सुपरवाइजर के द्वारा छिप छिपाकर कर यह गंदगी भरा कूड़ा करकट डलवाया जा रहा है जिससे कॉलोनी में प्रदूषण की मात्रा अधिक हो गई है महिला सीएमएस एवं सुपरवाइजर मनीश से कई बार इस संबंध में मौखिक रूप से शिकायत कर अवगत करवाया गया की कॉलोनी के बाहर अस्पताल का कचरा डाले परन्तु कुछ भी किसी ने नही सुना वही जिला अस्पताल के अन्य स्टाफ के लोगो ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया कि कॉलोनी वासियों की समस्या का समाधान करवाएं एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान का तमगा लिए जगह-जगह अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल के ही कर्मचारियों द्वारा यह गंदगी का माहौल बनाया जा रहा है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट