जिला अस्पताल में रखे वेंटिलेटर बने सफेद हाथी,जिम्मेदार सो रहे कुम्भकर्ण की नींद

249

वेंटिलेटर स्टॉल हो इसके लिए भाजपा नेता विजय रस्तोगी ने सीएम को किया ट्वीट

रायबरेली

कोरोना संक्रमण से आज पूरा देश परेशान हैं सरकार पूरी तरह से संक्रमण से जनता को बचाने के लिए प्रयासरत हैं कोरोना फाइटर्स और मेडिकल की टीम भी पूरी तरह से अपने काम में लगी हुई है
जिला अस्पताल रायबरेली में रखें दस वेंटीलेटर अगर स्टॉल होकर शुरू कर दिए जाए तो काफी राहत मिल सकती है । भाजपा नेता विजय रस्तोगी ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ट्वीट भी किया है।
भाजपा नेता विजय रस्तोगी ने कहा है कि जिला अस्पताल में दस वेंटीलेटर होना बड़ी बात है लेकिन टेक्नीशियन की अगर कमी है तो उसे एम्स के टेक्निशियंस से स्टॉल करा कर तुरंत शुरू कराया जाना चाहिए ताकि जो लोग वेंटिलेटर के अभाव में अपनी जान से खेल रहे हैं उन्हें बचाया जा सके।
जिला अस्पताल में रखे एक वेंटिलेटर की कीमत दस से पंद्रह लाख रूपए हैं । उन्होंने मांग की है कि इन वेंटीलेटर को जिला अस्पताल में एम्स में या फिर L2 अस्पताल में टेक्नीशियन के माध्यम से स्टॉल कराया जाए ताकि कोरोना महामारी से लड़ा जा सके और वेंटिलेटर के अभाव में मरीज दूसरे जिले के चक्कर ना लगाएं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन करेगी कठोर कार्यवाही- डा बीनू सिंह
Next articleसी ओ और तहसीलदार ने मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण