रायबरेली। दर्जनों जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्य संघ उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष शेर बहादुर लोधी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्यों ने 14 सूत्रीय ज्ञापन में जहां तमाम अधिकार दिए जाने की मांग की। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव जिला पंचायत सदस्यों से न करा कर सीधे जनता से कराने की मांग की।
बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे जिला पंचायत सदस्यों ने राज्यवित्त से प्राप्त विकास कार्यों की धनराशि में 25 प्रतिषत की कटौती कर जिला पंचायतों के कर्मचारियों के वेतन पेंशन भत्ते आदि की व्यवस्था न करने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि इसके लिए अलग से धनराशि दी जाए क्योंकि जिला पंचायत सदस्यों द्वारा विकास कार्य कराने हेतु यह धनराशि कम पड़ जाती है। सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्यों को 50 हजार और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 10 हजार प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की। सांसद और विधायक की भांति जिला पंचायत सदस्यों को पहले की तरह गांव के अंदर व बाहर कार्य कराने की अनुमति देने की मांग भी सदस्यों ने मांग पत्र में रखी। इसके अलावा सांसदों और विधायकों की तरह जिला पंचायत सदस्यों को पेंशन, क्षेत्र भ्रमण भत्ता और राजमार्गों पर टोल टैक्स में छूट देने की मांग के अलावा गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज को 50 हजार आर्थिक सहायता स्वीकृत करने हेतु अलग से फंड की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की गई। सदस्यों ने कहा कि विधायकों की तरह जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर भी इंडिया मार्का हैंडपंप एवं सोलर हाईमास्ट जनहित में उपलब्ध कराया जाए। पंचायती व्यवस्था की मजबूती हेतु 73वां संविधान संशोधन पूर्ण रूप से लागू करने, प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य को जिला पंचायत क्षेत्र विकास निधि में एक करोड़ प्रतिवर्ष विकास हेतु जारी करने सहित 14 मांगे मुख्यमंत्री से की गई। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष शेर बहादुर लोधी ने कहा कि हमारा संघ जिला पंचायत सदस्यों को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। हक की लड़ाई हर स्तर तक लड़ी जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामबरन पासी, कमला लोधी, रानी लोधी, राकेश अवस्थी, राजेंद्र कुमार पासी, चंद्रराज सिंह पटेल, राधेश्याम, जितेंद्र कुमार, सुनीता देवी, मोहम्मद इस्माइल, वीरेन्द्र यादव, अमित कुमार, कर्मा देवी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।