जिले के ये चार होटल व इस इंस्टीट्यूट को जिला प्रशासन ने किया अधिकृत

981

रायबरेली-जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा जिस तरह जिले के हर कोने तक सुरक्षा से लेकर गरीब लोगों तक राशन व खाने की जिस तरह से मदद की जा रही हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है 24 घण्टे पल पल की रिपोर्ट ले रही हैं क्षेत्रीय अधिकारी से रिपोर्ट ले रही हैं।वही जो व्येक्ति बाहर से आये थे उनको उनके क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कोरेनटाइन रूम में ही रहने का आदेश दिया है जहां उनका स्वास्थ्य परिक्षण ,खाना, रहना की पूरी व्यवस्था की गई हैं।

जिले के चार होटल व एक इंस्टीट्यूट को जिला प्रशासन ने किया अधिकृत

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के शांति होटल,सारस होटल,ओम क्लार्क व एक अन्य को कोरोना टेस्टिंग के लिए लगाए गए डॉक्टरों को रहने के लिए कोरेनटाइन रूम की व्यवस्था की गई हैं।वही अगर भविष्य कोई कोरोना कोविड का मरीज पोस्टिव पाया जाता हैं तो उनके परिजनों के लिए कृपालु इंस्टिट्यूट में ठहरने की व्यवस्था करवाई गई है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअलग अलग गांवों में लगी आग से गृहस्थी हुई जलकर राख
Next articleआज से इस ग्राम पंचायत में अनवरत गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन वितरण किया जाएगा