जिले के 29 केन्द्रों पर होगी टीईटी की परीक्षा

71
Raebareli News:जिले के 29 केन्द्रों पर होगी टीईटी की परीक्षा

रायबरेली। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज द्वारा संचालित उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 नवम्बर को जिले के 29 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा दो स्तरों में होगी। पहला स्तर 18 नवम्बर को प्राथमिक स्तर (कक्षा-01 से 05 तक) प्रातरू 10 बजे से 12ः30 बजे तक तथा उच्च स्तर (कक्षा- 06 से 08 तक) द्वितीय सत्र अपरान्ह 02ः30 से 05ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। डीएम संजय कुमार खत्री ने  परीक्षा को नियामक अधिकारी उत्तर प्रदेश व शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्विघ्न, नकल विहीन व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टेटिक व सेक्टर मजिस्टे्रट और जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बीएसए समय से पूरी कर लें। परीक्षा केलिए दिये गये निर्देशों-आदेशों को भली-भांति पढ़ लें। किसी भी प्रकार की यदि कोई कमी हो तो उसको समय रहते सही कर लें। केन्द्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर और इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस प्रतिबन्धित हैं। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम एफआर डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने बचत में परीक्षा सम्बन्धित तैयारियों की सिलसिले में केन्द्र व्यवस्थापकों तथा स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्टेªटों और प्रचार्यों व प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा को देखते हुए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 प्रभावी है। पल-पल की वीडियों ग्राफी भी कराई जायेगी। सीडीओ राकेश कुमार ने निर्देश दिये है कि परीक्षा के दौरान क्लास रूम में ही  परीक्षार्थियों का समान रखवाया जाए, जिसके लिए टोकन की व्यवस्था अभी से कर लें। इसके अलावां परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्ववार पर अनुचित सामग्री ले जाने की दृष्टिगत जमा तलाशी हेतु दो महिला एवं दो पुरूष पुलिसकर्मी पर्याप्त पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे।

Previous articleफाइलेरिया उन्मूलन के लिए अवश्य लें दवा की खुराक
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत