जिले में एक ऐसी नहर जहाँ पानी की जगह उगे है अफ्रीका के जंगल

167

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के रायबरेली रजबहा से निकलकर सारीपुर होते हुए ओनई जंगल की तरफ जाने वाली सारीपुर रजबहा की पिछले कई वर्षों से सिल्ट सफ़ाई न होने से रजबहा से सिंचाई आश्रित किसानों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि इस रजबहा की सिल्ट सफाई न होने से रजबहा से जुड़े सभी किसानों की खेती की पैदावार प्रभावित हुई है।

किसानों का कहना है कि पिछले कई सालों से नहर से सिंचाई आश्रित किसानों की हालत खराब है, क्योंकि नहर के पानी से खेतों की सिंचाई करना तो दूर, उन्हें पानी का दर्शन तक नही हुआ है। अब ऐसे में नहर के सहारे खेती करने वाले किसानों की फ़सल की पैदावार कम पड़ती जा रही है।पूरे मचाल, सारीपुर निवासी सन्तोष मौर्या ,राजकुमार यादव,ने बताया कि पिछले साल हम लोगों ने इस नहर की सिल्ट सफ़ाई करवाने हेतु तहसील दिवस मे लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अतः हम सब मजबूर किसानों की समझ में नहीं आ रहा कि आख़िर अपनी परेशानी किसको सुनायें कौन हमारी इस समस्या का समाधान करेगा कलन्दरगंज के राजेश , अजीजगंज के राजू मौर्या, पूरे सिंघई ,के बुद्धिलाल, राम हरि, पप्पू यादव, ओनई जंगल के जगन्नाथ यादव आदि ग्रामीणों ने नहर की सफ़ाई करवाये जाने की मांग की है। जिससे भविष्य में गेहूं की फसल की सिंचाई हो सके।

अनुज मौर्य/अशोक रिपोर्ट

Previous articleनेहरू युवा केन्द्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला
Next articleदो बाइको की आपसी भिड़ंत में एक युवक की मौत 4 घायल