रायबरेली। जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर अभियुक्तों आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है वही जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 4 वर्षो से वांछित चल रहे शातिर लुटेरे को धर दबोचा बताते चलें कि आज दिनांक 14/ 3/ 2019 को संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं की चैकिंग तलाश वंचित दौरान रेलवे स्टेशन जायस के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर से विगत 4 वर्षों से मुकदमा संख्या 63 /15 धारा 392 /411 मे थाना जीआरपी रायबरेली से वंचित चल रहे थे शातिर लुटेरे मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद शब्बीर उर्फ कल्लू हाशमी निवासी माधोपुर जीआईसी के सामने थाना गौरीगंज जनपद अमेठी चोरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त मोहम्मद सलमान उपरोक्त लगभग 4 वर्षों से जीआरपी पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया अभियुक्त सलमान उपरोक्त रेलवे स्टेशन रायबरेली रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन चारबाग व मध्य में पढ़ने वाले स्टेशनों तथा इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था जिसको आज धर दबोचा गया गिरफ्तार करने वाली टीम थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडे उप निरीक्षक मोहम्मद मो क्रीम कांस्टेबल विद्यासागर द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा दिया गया है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट