रायबरेली। मीना मंच जीवन कौशल विकास का तीन दिवसीय प्रशिक्षण ऊंचाहार जगतपुर में संपन्न समग्र शिक्षा अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त व मुखर बनाने के लिए विद्यालयों में मीना मंच का गठन कर उसे संचालन हेतु एक महिला शिक्षिका को सुगम कर्ता के रूप में नामित किया गया है। जिन्हें विद्यालयों में मीना मंच को गतिशील एवं क्रियाशील बनाने के लिए बीआरसी स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के कुशल निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में संचालित किया जा रहा है। आज तीसरे दिन विकासखंड ऊंचाहार एवं जगतपुर बीआरसी पर प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर विद्यालय की बालिकाओं को मुखर सशक्त निर्भीक साहसी बनाने का संकल्प लिया। बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मीना राजू को जो बालक एवं बालिका के रूप में विद्यालय में है को हेल्पलाइन नंबर मीना मंच के उद्देश्य मीना की तीन इच्छा कौशल सोच एवं बदलाव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, घरेलू हिंसा, बाल एवं महिला अधिकारों की जानकारी स्वच्छता शिक्षा अभिव्यक्ति निर्भीक व निडर बनाने के साथ-साथ उनका जीवन कौशल विकास किया जाना है। आने वाले मीना राजू मंच जागरूकता रथ पर विद्यालय के बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुतीकरण करना है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण को जनपद स्तर से प्रशिक्षण हेतु नामित ऊंचाहार में आशा मौर्य रीमा कुमारी एवं जगतपुर में श्रद्धा चौबे एवं प्रीति तिवारी द्वारा सभी सुगम कर्ताओं को विभिन्न विषयों पर ग्रुप वर्क अभिव्यक्ति रोल प्ले प्रतिवेदन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। सुगम कर्ताओं ने विभिन्न विषयों से संबंधित बहुत ही आकर्षक चार्ट एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए जो काफी सराहनीय है। इस अवसर पर दुर्गेश, नंदिनी, बबीता कनौजिया, प्रीति सिंह, सीमा सिंह, रीना, रीता प्रदीप शुक्ला, दीपिका, अनीता सिंह, उर्मिला यादव, निशा, विवेक सिंह, दिनेश कुमार, सत्यदेव सिंह, दीपक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट